‘31 अक्टूबर’ बताएगी इंदिरा गाँधी का अधूरा सच, सेंसर बोर्ड ने लगाए नौ कट
मुंबई। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की हत्या पर बेस्ड फिल्म 31 अक्टूबर को चार महीने के इंतजार और नौ बड़े कट्स के बाद सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई है।
फिल्म के निर्माता हैरी सचदेव ने यह जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें; शिवाय का ट्रेलर रिलीज होते ही 14 लाख से ज्यादा व्यूज, फिल्म तो अभी बाकी है
उन्होंने कहा, “इसमें समय लगा, लेकिन हम सेंसर बोर्ड को वे सीन रखने के लिए राजी करने में कामयाब रहे, जो कहानी की सच्चाई के लिए जरूरी हैं।”
यह भी पढ़ें; लंबे इंतजार के बाद आखिर फाइनल हो गई जग्गा जासूस की रिलीज़ डेट
हैरी ने कहा, “मैंने नौ बड़े कट्स किए हैं। सेंसर ने जोर देकर कहा था कि कुछ डायलॉग और सीन्स खास समुदाय को भड़का सकते हैं, इसलिए उन्हें कम करना जरूरी है।”
फिल्म 31 अक्टूबर में लगे नौ कट
सेंसर बोर्ड ने कई बार फिल्म जमा करवाई और जिन सीन्स से उन्हें ऐतराज था, उन सीन्स को फिल्म से हटवा दिया।
फिल्म का निर्देशन शिवाजी लाटेन पाटिल ने किया है।
यह भी पढ़ें; प्रकाश झा पर धोखाधड़ी के आरोप, दर्ज हुई शिकायत
इस फिल्म में सोहा अली खान और वीर दास लीड रोल में नजर आएंगे।
ये फिल्म 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगों पर बेस्ड है।
यह भी पढ़ें; रजनीकांत की दीवानगी ने चढ़वा दी कई बकरों की बलि
वीर दास इस फिल्म में एक ऐसे सिख का किरदार निभा रहे हैं जिसका परिवार 1984 के सिख विरोधी दंगों में प्रभावित हुआ था।
यह भी पढ़ें; इसे कहते हैं ब्लॉकबस्टर, तीन दिन में कमाए नौ अरब
फिल्म में सोहा एक पंजाबी महिला का किरदार निभा रही हैं।
फिल्म में सोहा, तजिंदर कौर नाम की हिम्मत वाली महिला के रोल में हैं।