इसे कहते हैं ब्लॉकबस्टर, तीन दिन में कमाए नौ अरब
लॉस एंजेलिस। एक्शन फिल्म ‘सुसाइड स्क्वायड’ ने उत्तरी अमेरिका में अपने पहले सप्ताहंत में 13.5 करोड़ डॉलर का कारोबार किया है।
यह फिल्म 4,225 स्थानों पर प्रदर्शित हुई।
यह भी पढ़ें; रजनीकांत की दीवानगी ने चढ़वा दी कई बकरों की बलि
वार्नर ब्रदर्स और डीसी कॉमिक्स की एंटी-सुपरहीरो फिल्म अगस्त माह में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जिसमें मार्गोट रॉबी तथा विल स्मिथ हैं।
यह भी पढ़ें; प्रकाश झा पर धोखाधड़ी के आरोप, दर्ज हुई शिकायत
‘कॉमस्कोर’ की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इसने 2014 में रिलीज ‘गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी’ से भी अधिक कमाई की है, जिसने 9.43 करोड़ डॉलर कमाए थे।
सुसाइड स्क्वायड बनी सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म
पिछले सप्ताहंत सबसे अधिक कमाई करने वाली ‘जैसन बॉर्न’ इस सप्ताहांत 2.27 करोड़ डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर रही।
12 करोड़ डॉलर की लागत वाली इस फिल्म ने उत्तरी अमेरिका में 10.34 करोड़ डॉलर कमाए हैं।
यह भी पढ़ें; एंजेलिना जॉली खुद कभी कॉलेज नहीं गईं, अब यूनिवर्सिटी में पढ़ाएंगी
पिछले सप्ताह के मुकाबले इसकी इस सप्ताह की कमाई में 62 प्रतिशत की गिरावट आई है।
कमाई के लिहाज से तीसरे स्थान पर ‘बैड मॉम्स’ रही, जिसने 1.42 करोड़ डॉलर की कमाई की।
यह भी पढ़ें; लंबे इंतजार के बाद आखिर फाइनल हो गई जग्गा जासूस की रिलीज़ डेट
इसने रिलीज के बाद से 10 दिनों में 5.1 करोड़ डॉलर का कारोबार किया है।
अमेरिका और कनाडा में इस सप्ताहांत शीर्ष 10 फिल्मों में ‘द सीक्रेट लाइफ ऑफ पेट्स’ (1.15 करोड़ डॉलर) ‘स्टार ट्रेक बीयॉन्ड’ (1.02 करोड़ डॉलर), ‘नाइन लाइव्स’ (65 लाख डॉलर), ‘लाइट्स आउट’ (60 लाख डॉलर), ‘नर्व’ (49 लाख डॉलर), ‘घोस्टबस्टर्स’ (48 लाख डॉलर) और ‘आइस एज : कोलीजन कोर्स ‘ (43 लाख डॉलर) शामिल हैं।