चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ में गिरे थलापति विजय, मलेशिया से लौटते समय हुआ हादसा

तमिल सुपरस्टार और तमिलगा वेत्तरी कझगम (TVK) के अध्यक्ष थलापति विजय रविवार देर रात चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ में घिर गए और कार में बैठते समय लड़खड़ा कर गिर पड़े।

विजय मलेशिया से अपनी आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट से लौट रहे थे। भीड़ के धक्का-मुक्की में वे संतुलन खो बैठे, लेकिन सिक्योरिटी पर्सनल ने तुरंत उन्हें संभाला और कार में सुरक्षित बैठाया। विजय को कोई चोट नहीं आई और स्थिति सेकंडों में कंट्रोल हो गई।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें विजय को सिर झुकाए सिक्योरिटी के बीच कार की तरफ जाते दिखाया गया है। फैंस ‘थलापति’ के नारे लगा रहे थे। कुछ टीवी रिपोर्ट्स में विजय के काफिले की एक गाड़ी का एयरपोर्ट परिसर में मामूली एक्सीडेंट होने की भी खबर आई, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

यह घटना मलेशिया के कुआलालंपुर में 27 दिसंबर को हुए भव्य ऑडियो लॉन्च के ठीक बाद हुई। बुकीत जलिल स्टेडियम में करीब 1 लाख फैंस जुटे थे, जिसे मलेशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे बड़ा ऑडियो लॉन्च इवेंट दर्ज किया गया।

स्पीच में विजय ने भावुक होकर सिनेमा छोड़ने का ऐलान दोहराया: “सिनेमा में एंट्री के समय मैंने छोटा सा रेत का घर बनाने का सोचा था, लेकिन आपने मुझे महल बनवा दिया, किला बनवा दिया। मेरे लिए सब कुछ त्याग करने वाले फैंस के लिए मैं सिनेमा त्याग रहा हूं।” ‘जन नायकन’ एच विनोथ निर्देशित उनकी आखिरी फिल्म है, जो पोंगल 2026 में रिलीज होगी।

LIVE TV