प्रकाश झा पर धोखाधड़ी के आरोप, दर्ज हुई शिकायत
मुंबई। डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म ‘जय गंगाजल’ के को- प्रोड्यूसर मिलिंद दबके ने उनकी प्रोडक्शन कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। साथ ही उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रकाश झा ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी के अंतर्गत ही इस फिल्म का निर्माण कराया है।
यह भी पढ़ें; शिवाय का ट्रेलर रिलीज होते ही 14 लाख से ज्यादा व्यूज, फिल्म तो अभी बाकी है
मिलिंद दबके प्ले एंटरटेनमेंट के सीईओ हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘फिल्म ‘जय गंगाजल’ को लेकर हमारे बीच हुए समझौते के अनुसार हमें अभी भी फिल्म की ओरिजिनल कॉपी नहीं मिली है, जिसकी वजह से हमारे प्रोडक्शन हाउस को काफी घाटा हो रहा है क्योंकि ओरिजिनल कॉपी के बिना हम कोई भी बिज़नेस डील नहीं कर पा रहे हैं और न किसी टीवी चैनल का सैटेलाइट राइट बेचने में सक्षम हैं।
यह भी पढ़ें; लंबे इंतजार के बाद आखिर फाइनल हो गई जग्गा जासूस की रिलीज़ डेट
उन्होंने यह भी कहा कि वह झा के साथ एक और फिल्म को प्रोड्यूस कर चुके हैं जिसके सभी कॉपीराइट को लेकर समझौते हुए थे लेकिन झा ने फिल्म के साउंड रिकॉर्डिंग का कॉपीराइट किसी और कंपनी को बेच दिया गया। इस फिल्म का नाम ‘फ्रॉड सैंया’ हैं। फिल्म में अरशद वारसी लीड रोल में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें; एंजेलिना जॉली खुद कभी कॉलेज नहीं गईं, अब यूनिवर्सिटी में पढ़ाएंगी
वहीं झा प्रोडक्शन के एक अधिकारी ने सभी आरोपों को गलत बताया है। यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है प्ले एंटरटेनमेंट सिर्फ सुर्खियों में आने के लिए ऐसा कर रहा है।
यह भी पढ़ें; डांस को करियर के रूप में चुनने में रियलिटी शो करते हैं मदद
जय गंगाजल में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं। जिन्होंने फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। प्रकाश झा भी इस फिल्म में एक्टिंग करते हुए दिखाई दिए। इस फिल्म से महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़णवीस की पत्नी अमृता फड़णवीस ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था।