नए साल पर ‘किंग’ से शाहरुख खान का बड़ा सरप्राइज? डबिंग स्टूडियो स्पॉटिंग और निर्देशक की हिंट से फैंस में उत्साह

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ को लेकर फैंस का इंतजार चरम पर है। हाल ही में शाहरुख को मुंबई के एक डबिंग स्टूडियो में स्पॉट किया गया, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि नए साल (1 जनवरी 2026) पर फिल्म से जुड़ा कोई बड़ा अनाउंसमेंट या सरप्राइज आ सकता है। फैंस का मानना है कि यह मोशन पोस्टर, टीजर या रिलीज डेट की घोषणा हो सकती है।

वायरल फोटोज और वीडियोज में शाहरुख फिटेड सफेद टी-शर्ट, कार्गो पैंट्स, बीनी कैप और सनग्लासेस में नजर आए। सुरक्षाकर्मियों ने पैपराजी से बचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी झलक कैमरे में कैद हो गई। फैंस का अनुमान है कि वे ‘किंग’ के पोस्ट-प्रोडक्शन या डबिंग पर काम कर रहे थे।

इससे एक दिन पहले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने सोशल मीडिया पर मुकुट पहने शेर (लाइयन) के शतरंज के मोहरे की तस्वीर शेयर की थी, जो ‘किंग’ (राजा) का प्रतीक मानी जा रही है। यह हिंट फैंस के लिए बड़ा संकेत बन गया है।

शाहरुख के 60वें जन्मदिन (2 नवंबर 2025) पर फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें वे सिल्वर हेयर, रग्ड लुक और एक्शन अवतार में बेहद दमदार लग रहे थे। टीजर में लिखा था- “सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक नाम- किंग”। इसके बाद से कोई बड़ा अपडेट नहीं आया था, जिससे फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ‘किंग’ में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान थिएट्रिकल डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन (विलेन), रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा जैसे स्टार्स हैं। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसमें शाहरुख एक घातक असासिन की भूमिका में हैं और सुहाना उनकी प्रोटेजी। फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

LIVE TV