आमिर की मेहनत रंग लाई, ट्रेलर ने मचाया धमाल
मुंबई : एक्टर आमिर खान की फिल्म दंगल का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. ट्रेलर की दमदार शुरुआत से ही फिल्म का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. आमिर ने ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर किया है और अपने फैन्स से राय मांगी हैं.
फिल्म का पोस्टर पहले ही लोगों के दिल में जगह बना चुका है. अब फिल्म के ट्रेलर ने भी धूम मचा दी है.
ट्रेलर को देखकर आमिर की मेहनत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें; किस वजह से मजबूर होकर करण को जाना पड़ा राजनाथ के पास
फिल्म में आमिर ने जवानी से लेकर बुढ़ापे तक का रोल खुद ही अदा किया है.
ट्रेलर एक्शन से भरपूर है. इसमें आमिर अपनी बेटियों को पहलवानी की बारीकियां सिखा रहे हैं.
आमिर धोबी पछाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें; सनी के साथ तापसी ने भी कहा… ‘और दिखाओ’
फिल्म में आमिर पहलवान का किरदार निभा रहे हैं.
ट्रेलर से पहले जारी किए गए पोस्टर में आमिर के साथ उनकी चार लड़कियां भी नजर आई थीं. पोस्टर पर लिखा था, ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?
‘दंगल’ पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर बेस्ड है.
यह भी पढ़ें; श्रुति को पसंद है इमरान लेकिन… मिला नहीं मौका
महावीर ने अपनी बेटियों को भी कुश्ती सिखाई है.
इनकी तीन बेटियां गीता, बबीता और विनेश इंटरनेशनल लेवल की रेसलर हैं.
साक्षी तंवर आमिर के अपोजिट नजर आएंगी.
आमिर दो साल के बाद फिल्म में नजर आने वाले हैं. ‘दंगल’ क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी.
दंगल का ट्रेलर है एक्शन से भरपूर
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=x_7YlGv9u1g]