श्रुति को पसंद है इमरान लेकिन… मिला नहीं मौका
मुंबई| एक्ट्रेस श्रुति हासन का कहना है कि भले ही लोग उन्हें रॉकस्टार समझते हों, लेकिन वह स्वयं को काफी रोमांटिक लड़की मानती हैं। टेलीविजन चैनल ‘जूम’ के शो ‘दिवाली बीट्स’ पर शामिल श्रुति ने कहा, “मैं काफी रोमांटिक हूं। हालांकि, यह चीजों पर निर्भर है। आपको प्रेरणा की जरूरत होती है। मैं बेवकूफ लोगों के साथ रोमांटिक नहीं हो सकती।”
यह भी पढ़ें; सबके सामने टीवी एक्ट्रेस को ‘गलत जगह’ किया Kiss, जेल में बिताने होंगे 5 साल
श्रुति ने कहा, “लोग मुझे देखते हैं और उन्हें मैं रॉकस्टार की तरह लगती हूं। मुझे ‘बॉडीगार्ड’ फिल्म का ‘आई लव यू’ गीत बहुत पसंद है।”
‘दिल तो बच्चा है जी’ में सह-अभिनेता रहे इमरान हाशमी के बारे में श्रुति ने कहा, “वह काफी बेहतरीन कलाकार हैं। हालांकि, पहले उनके साथ काम करने के अवसर के बारे में मैं काफी निराश थी और उनके सामने और भी घबरा गई थी।”
यह भी पढ़ें; ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज़ पर मनसे ने दी नई धमकी
श्रुति हासन को मिलती है प्रेरणा
अक्षय कुमार से श्रुति को काफी प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि अभिनेता के साथ ‘गब्बर इज बैक’ में काम का अनुभव काफी बेहतरीन था। वह सच में एक प्रेरणास्त्रोत हैं।