सनी के साथ तापसी ने भी कहा… ‘और दिखाओ’

सनी लियोनीमुंबई| एक्ट्रेस सनी लियोनी व तापसी पन्नू और फिल्मकार दिव्या खोसला कुमार ने स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इससे संबंधित अभियान के एक वीडियो में काम किया है।

इस अभियान का संचालन डिजिटल मीडिया चैनल ‘और दिखाओ’ कर रहा है।

यह भी पढ़ें; श्रुति को पसंद है इमरान लेकिन… मिला नहीं मौका

तापसी ने अपने बयान में कहा, “महिलाओं को अपने शरीर के बारे में जागरूक होने की जरूरत है और लक्षणों के बारे में जानकारी होना इलाज से बेहतर है। आप सबको दो मिनट के आत्म निरीक्षण की जरूरत है। जब टीम ने मुझे इस संकल्पना के साथ प्रस्ताव दिया तो मैं तुरंत तैयार हो गई, क्योंकि मैं स्तन कैंसर के बारे में सारी महिलाओं और पुरुषों को जागरूक करना चाहती हूं कि अगर इसका पता शुरुआत में चल जाए तो इसका इलाज संभव है।”

यह भी पढ़ें; सबके सामने टीवी एक्ट्रेस को ‘गलत जगह’ किया Kiss, जेल में बिताने होंगे 5 साल

इस अभियान से जुड़ी अन्य लोकप्रिय हस्तियों में सुनिधि चौहान, नीति व शक्ति मोहन, पूनम पांडे, प्रिया बापट, दिव्यांका त्रिपाठी, दिशा परमार, देवोलीना भट्टाचार्जी, सरगुन मेहता और गौरव गेरा शामिल हैं।

सनी लियोनी का वीडियो

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=edj2aCohsz8]

LIVE TV