किस वजह से मजबूर होकर करण को जाना पड़ा राजनाथ के पास
मुंबई : फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज़ डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. करण जौहर की बेकरारी बढ़ती जा रही है.
आए दिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की धमकी से परेशान होकर करण एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं.
करण फिल्म की रिलीज़ के मामले में आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने जा रहे हैं.
ताकि फिल्म रिलीज़ होने में दिक्कत न आए.
यह भी पढ़ें; सनी के साथ तापसी ने भी कहा… ‘और दिखाओ’
फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के होने की वजह से ‘मनसे’ करण की फिल्म का विरोध कर रहे हैं.
करण जौहर का फैसला
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मल्टीप्लेक्स मालिकों फिल्म को रिलीज़ करने पर मल्टीप्लेक्स को नुकसान पहुँचाने की धमकी दी थी.
अगर फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा तो वह मल्टीप्लेक्स के शीशे तोड़ देंगे.
इसके बाद ही करण ने गृहमंत्री से मिलने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें; श्रुति को पसंद है इमरान लेकिन… मिला नहीं मौका
महाराष्ट्र पुलिस ने मल्टीप्लेक्स की सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिया हैं.
बीते दिनों ‘मनसे’ ने ऐ दिल है मुश्किल को महाराष्ट्र में रिलीज़ नहीं होने देने की धमकी दी थी.
इसके बाद करण ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी.
पुलिस भी उनकी मदद करने को तैयार थी.