अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की ओटी में लगी आग
केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की ओटी में बुधवार को शॉर्ट-सर्किट से पैनल में धमाके के साथ धुआं भर गया। ओटी के बाहर मौजूद मरीजों को आनन फानन वार्ड में शिफ्ट कराया गया। कई ऑपरेशन टाल दिए गए। गुरुवार सुबह ओटी को विसंक्रमित कराकर ऑपरेशन किए गए।
केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में ऊपरी तल पर ओटी है। बुधवार शाम चार बजे के करीब शॉर्ट-सर्किट से पैनल में धमाका हुआ। इससे वहां पर धुआं भर गया। पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में मरीजों व तीमारदारों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन गार्ड व स्टाफ ने तीमारदारों संग मिलकर मरीजों को शिफ्ट कर आग पर काबू पाया।
वहीं, केजीएमयू प्रशासन ने इस मामले को पूरी तरह से दबा गए। देर रात ओटी विसंक्रमित कर गुरुवार सुबह दोबारा शुरू कराई गई। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। शॉर्ट-सर्किट से हुआ था। फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। किसी भी मरीज का ऑपरेशन टलने की बात सामने नहीं आई है।
तमिलनाडु में आज रैली करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दक्षिण राज्यों पर खास जोर देगी कांग्रेस
अग्निशमन विभाग की चेतावनी के बावजूद मानकों की अनदेखी
केजीएमयू प्रशासन की उदासीनता कभी भी मरीजों पर भारी पड़ सकती है। 3800 बिस्तर वाले केजीएमयू में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसके चलते कभी वार्ड तो कभी स्टोर में आग लग रही है। अचानक आग लगने की स्थिति में इस पर नियंत्रण पाने के लिए बस फायर ब्रिगेड का इंतजार ही किया जाता है।
अग्निशमन विभाग भी कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को आग से बचाव के लिए तय मानक पूरे करने की चेतावनी दे चुका है। फायर विभाग ने डेढ़ साल पहले पूरे केजीएमयू के सभी विभागों का निरीक्षण किया था। टीम को फायर उपकण खराब मिले थे। ट्रॉमा सेंटर, शताब्दी, नेत्र रोग विभाग समेत अन्य विभाग में फायर उपकरण मानक अनुरुप नहीं मिले थे।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद ही मायावती ने उठाया ईवीएम पर सवाल
अब तक हुए हादसे
- केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में हुए अग्निकांड
- केजीएमयू के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में आग
- सीएसएमएमयू प्रशासनिक भवन में अग्निकांड
- दंत संकाय के पीरियोडॉन्टिक्स विभाग में सुबह
- सरदार पटेल छात्रावास के किचेन में सिलिंडर से आग
- रुमेटोलॉजी विभाग में शार्ट सर्किट से हादसा
- सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग की ओटी में आग
- सर्जरी विभाग में शार्ट सर्किट से ओटी के कॉटन स्टोर में लगी आग
- क्वीन मेरी में एचआईवी काउंसलर के कमरे में एसी में लगी थी आग
- यूरोलॉजी विभाग के स्विच बोर्ड में शार्ट सर्किट से आग
- सर्जरी विभाग के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में आग