मेरठ हादसा: हिंडन पुल पर पिकअप वाहन की टक्कर, तीन की मौत, इतने घायल

मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र में हिंडन नदी के पुल पर गुरुवार तड़के एक पिकअप वाहन हाइट गेज से टकरा गया, जिसके चलते तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह वाहन अमरोहा से बागपत जा रहा था।

हादसा सुबह करीब पांच बजे सरधना-बिनौली मार्ग पर हुआ। पिकअप वैन में 10-12 लोग सवार थे। पुल पर पहुंचते ही वाहन हाइट गेज से जोरदार टक्कर मार बैठा, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस टक्कर में वाहन के ऊपर बैठे राजपाल (44), रिंकू (30) और ब्रह्मपाल (30) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में रविंद्र, देवराज, अजय, टिंकू और प्रवेश शामिल हैं, जिन्हें सरूरपुर CHC में प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर किया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुल की पहले से खराब स्थिति भी हादसे का कारण बनी।

LIVE TV