
गाजीपुर के डिलियां गांव में तिहरे हत्याकांड के आरोपी अभय उर्फ भुट्टन को पुलिस ने चौकिया तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसने 27 जुलाई 2025 को अपनी मां जमुनी देवी (60), पिता शिवराम यादव (65) और बहन कुसुम देवी (36) की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी।

हत्याकांड का कारण: जमीन विवाद
पुलिस पूछताछ में अभय ने बताया कि उसकी बहन कुसुम की पहली शादी जैतपुरा गांव में हुई थी, जो टूट गई। दूसरी शादी भी असफल होने के बाद कुसुम मायके लौट आई और पिता को अभय के खिलाफ भड़काने लगी। पिता ने कुसुम के नाम जमीन रजिस्ट्री कर दी, जिससे अभय नाराज था। उसने बताया कि कुसुम उसे “बर्बाद” करने पर तुली थी, जिसके चलते उसने माता-पिता और बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
घटना का विवरण
27 जुलाई को दोपहर में डिलियां गांव की यादव बस्ती में अभय ने करीब दो मिनट के भीतर 15 फीट के दायरे में यह जघन्य हत्याकांड अंजाम दिया। उसने पहले अपनी बहन कुसुम पर, जो स्टेशन रोड पर अपने मेडिकल स्टोर से स्कूटी से घर लौटी थी, खेत में दौड़ाकर कुल्हाड़ी से हमला किया। इसके बाद माता-पिता को भी मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर फरार हो गया था।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर पुलिस ने तीन टीमें गठित की थीं। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ और एसपी डॉ. इराज राजा ने घटनास्थल का दौरा किया था। फोरेंसिक टीम ने मौके से खून से सना कुल्हाड़ी सहित साक्ष्य एकत्र किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पुलिस ने अभय की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी और अंततः उसे चौकिया तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की जांच जारी है।