सुल्तानपुर: पुलिस मुठभेड़ में तीन गो-तस्कर गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

सुल्तानपुर में शुक्रवार तड़के पुलिस और गो-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान दो तस्करों को पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें कादीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो घायल तस्करों, नावेद और साहिल, दोनों मुजफ्फरनगर निवासी, और तीसरे तस्कर सुशील उपाध्याय, कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बीरी हाजीपुर गांव के निवासी, को गिरफ्तार किया। एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों के खिलाफ गो-तस्करी और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

LIVE TV