तमिलनाडु में आज रैली करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दक्षिण राज्यों पर खास जोर देगी कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को तमिलनाडु में रहेंगे। राहुल गांधी यहां कृष्णागिरी, सालेम, थेनी और मदुरै में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि केरल की वायनाड सीट से प्रत्याशी राहुल गांधी का फोकस इस बार दक्षिण राज्यों पर हैं। उनके वायनाड सीट से चुनाव लड़ने के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है।

राहुल गाँधी

कांग्रेस की मानें तो यहां से कांग्रेस अध्यक्ष तमिलनाडु समेत अन्य सीमावर्ती राज्यों की सियासी गतिविधियों पर भी फोकस रख सकेंगे। हालांकि भाजपा ने उनके वायनाड सीट से चुनाव लड़ने को अमेठी से हार का डर बताया है।

भाजपा के अनुसार उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से इस बार उनके के लिए चुनाव जीतना मुश्किल है, इसलिए उन्होंने केरल की सुरक्षित सीट का चयन किया है।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद ही मायावती ने उठाया ईवीएम पर सवाल

इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस धमकी को महत्व नहीं देते कि अगर वह अगले पांच साल के लिए फिर सत्ता में आए तो कांग्रेस नेताओं को जेल भिजवाएंगे।

राहुल, मां व संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नामांकन दाखिल किए जाने के समय मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी ‘अपराजेय’ नहीं हैं और यह लोकसभा चुनाव के बाद स्पष्ट हो जाएगा।

LIVE TV