बजरंगी भाईजान के बाद अब सलमान होंगे ‘हनुमान द दमदार’
मुंबई| फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में भगवान हनुमान के भक्त का किरदार निभाने के बाद सलमान खान एनिमेटिड फीचर फिल्म ‘हनुमान द दमदार’ में अपनी आवाज दे रहे हैं। वह इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें; Big B ने अपनी फिल्म ‘पिंक’ का लोगो किया लांच
सलमान ने एक बयान में कहा, “आप इस फिल्म में देखेंगे कि कैसे बना भोला भाला बजरंगी – ‘हनुमान द दमदार’।”
यह भी पढ़ें; ‘31 अक्टूबर’ बताएगी इंदिरा गाँधी का अधूरा सच, सेंसर बोर्ड ने लगाए नौ कट
फिल्म का निर्माण ‘पर्सेप्ट पिक्च र्स’ के सहयोग से रुची नारायण ने किया है।
यह भी पढ़ें; रजनीकांत की दीवानगी ने चढ़वा दी कई बकरों की बलि
‘पर्सेप्ट पिक्च र्स’ के फीचर फिल्म्स प्रमुख युसुफ शेख ने कहा कि उन्होंने कलाकारों के बारे में बच्चों से सलाह ली थी।
सलमान खान देंगे अपनी आवाज़
शेख ने कहा, “बच्चों ने हनुमान की आवाज के लिए एक सुर में सलमान खान का नाम लिया। उसके बाद निर्देशन और एनिमेशन टीम ने किरदार और हनुमान की कहानी के अनुरूप सलमान के लिए कुछ पेटेंट संवादों की रचना की।”
यह भी पढ़ें; शिवाय का ट्रेलर रिलीज होते ही 14 लाख से ज्यादा व्यूज, फिल्म तो अभी बाकी है
उन्होंने कहा, “फुटेज देखकर सलमान बेहद खुश हुए..हमेशा की तरह उन्होंने अपना सौ प्रतिशत दिया है।”
फिल्म सात अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।