Big B ने अपनी फिल्म ‘पिंक’ का लोगो किया लांच

अमिताभ बच्चनमुंबई| महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म ‘पिंक’ का लोगो लांच कर दिया है।

बिग बी ने सोमवार को ट्विटर पर यह लोगो साझा किया।

यह भी पढ़ें; ‘31 अक्‍टूबर’ बताएगी इंदिरा गाँधी का अधूरा सच, सेंसर बोर्ड ने लगाए नौ कट

अमिताभ इस फिल्म में एक वकील का किरदार निभाएंगे।

फिल्म की अधिकांश शूटिंग राजधानी दिल्ली में हुई है।

यह भी पढ़ें; रजनीकांत की दीवानगी ने चढ़वा दी कई बकरों की बलि

इसका निर्माण शूजीत सरकार ने किया है।

 

‘पिंक’ के इस इलेक्ट्रॉनिक लोगो में दो हाथ पिंक शब्द के दो अक्षर ‘आई’ एंड ‘के’ पकड़े नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें; प्रकाश झा पर धोखाधड़ी के आरोप, दर्ज हुई शिकायत

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=delvo2dGdDg]

अमिताभ ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘पिंक’ का लोगो लांच करते हुए गर्व हो रहा है।

यह भी पढ़ें; लंबे इंतजार के बाद आखिर फाइनल हो गई जग्‍गा जासूस की रिलीज़ डेट

इस फिल्म के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी हैं।

इसमें तापसी पन्नू भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें; शिवाय का ट्रेलर रिलीज होते ही 14 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज, फिल्‍म तो अभी बाकी है

यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी।

LIVE TV