
रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी
हरदोई। उत्तर प्रदेश में योगी के ऑपरेशन क्लीन के बावजूद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंह ढाबे पर काम करने वाले एक 22 वर्षीय युवक का शव मिला है।
शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है वहीं परिजनों के मुताबिक युवक रोहित ढाबे पर काम करता था। ढाबा मालिक पर कुछ पैसा भी बकाया थे। परिजन हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से जांच की मांग कर रहे हैं वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करने के बाद तफ्तीश शुरू कर दी है।
भजन से लेकर बॉलीवुड के गीत गाने वाली ऋचा शर्मा ने संगीत ये लिए कही ये बात!
परिजन बताते हैं कि 22 वर्षीय युवक रोहित ढाबे पर काम करता था उसका कुछ पैसा ढाबा मालिक से बकाया था शव मिलने की सूचना पुलिस के द्वारा दी गई है मामला पूर्ण रूप से संदिग्ध है पुलिस से हत्या आरोपियों को जेल भेजने की मांग करते हैं। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह बताते हैं।
योगी राज में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल पर चढ़ा भगवा रंग,बीएसए ने दिए जांच के आदेश
युवक ढाबे पर कह कर निकला था कि टॉयलेट जा रही हैं उसके बाद उसका शव मिला है दावे से कुछ दूरी पर शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम में जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।