योगी राज में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल पर चढ़ा भगवा रंग,बीएसए ने दिए जांच के आदेश

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपठी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद कई चीजों को भगवा में किया गया है। जिसमें स्कूल थाने पुलिस क्वार्टर टोल नाके टॉयलेट शामिल है। ऐसे में हरदोई के विकासखंड टडियावा के गांव पूरा बहादुर में एक विद्यालय को भी भगवा में कर दिया गया है। वहीं भगवा प्रेम में डूबे गुरु जी का भी तर्क अपने आप में कम हैरान करने वाला नहीं है।

वह भगवा को केसरिया बता रहे हैं और बच्चों में विद्यालय की तरफ आकर्षण पैदा करने के लिए व शिक्षा को सुधारने के लिए या कलर करने की बात कह रहे हैं। वहीं बीएसए ने पूरे मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी से रंग को लेकर रिपोर्ट तलब की है।

आखिर कुशवाहा ने किसे दे दी ‘प्रधानमंत्री’ बनने का तंज, आप भी जानें
हरदोई के बहादुर पुर का इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय है जिस की दीवाल है योगी सरकार बनने के बाद भगवा हो गई है। उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनने के बाद टॉयलेट से लेकर टोल नाके तक भगवा होते चले आ रहे हैं इसी क्रम में हरदोई के पूरा बहादुर का यह विद्यालय उसी क्रम की नजीर है विद्यालय के अध्यापक हिमांशु पांडे बताते हैं यह झंडे के कलर से प्रेरित है और इस कलर से विद्यालय की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करवाया गया है।

योगी के बचाव में आये साक्षी महराज, विपक्षी नेताओं को लेकर कही ये बात

विद्यालय इंग्लिश मीडियम है इसीलिए आकर्षक दिखाई देना चाहिए। इसीलिए यह रंग करवाया गया है वहीं सहायक अध्यापक बच्चों में शिक्षा की व्यवस्था सुधारने के लिए की जा रही कोशिश बताती हैं। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव पूरे मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी को जांच का आदेश दे चुके हैं और जांच के बाद कुछ भी कहने की बात कह रहे हैं।

LIVE TV