यूपी तराई में आदमखोरों का कहर: भेड़ियों-तेंदुओं के बाद अब बाघों की दहशत, गांवों में दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र, खासकर नेपाल सीमा से सटे बलरामपुर और बहराइच जिलों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पहले भेड़ियों और तेंदुओं के हमलों से सहमे ग्रामीण अब बाघों की दहशत से कांप रहे हैं। लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं, खासकर बच्चे और महिलाएं सबसे ज्यादा खतरे में हैं। वन विभाग ने समूह में चलने और ड्रोन से निगरानी की सलाह दी है, लेकिन ग्रामीण स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।

बलरामपुर में दो महिलाओं की मौत
दो दिन पहले (24-25 दिसंबर) बलरामपुर के पचपेड़वा क्षेत्र में नेपाल सीमा से सटे गांवों में जंगली जानवरों ने दो महिलाओं पर हमला किया। बिशनपुर कोडर गांव की 25 वर्षीय कमला घर से महज 300 मीटर दूर थीं, जब उन पर हमलावर ने झपट्टा मारा। दूसरी घटना में परसरामपुर गांव के पास 28 वर्षीय उर्मिला कोरी (नेपाल की रहने वाली) पर हमला हुआ, जो रिश्तेदार के घर जा रही थीं। दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणों का दावा है कि हमले बाघ ने किए, लेकिन वन विभाग के एसडीओ मनोज कुमार ने इसे तेंदुए का हमला बताया। डेढ़ महीने पहले इसी क्षेत्र के सड़वा गांव में बाघ ने किसान बिकाई प्रसाद को मार डाला था।

बहराइच में बाघ और तेंदुए के हमले
बहराइच में भी लगातार हमले हो रहे हैं। हाल ही में रूपईडीहा के पचपकरी गांव में बाघ ने एक बालिका समेत तीन लोगों पर हमला किया, जिसमें एक की हालत गंभीर है। चनैनी गांव में तेंदुए ने 50 वर्षीय रामधीरज यादव और 35 वर्षीय नागे कश्यप को घायल कर दिया। महिलाएं शौच के लिए गई थीं, बाघ दिखाई देने पर शोर मचाया, तो बचाव में आए लोगों पर हमला हुआ। डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि हमलावर जानवर की तलाश में टीमें कॉबिंग कर रही हैं, क्षेत्र घेराबंदी की गई है।

कतर्नियाघाट में भेड़ियों की दहशत
कतर्नियाघाट जंगल के निकट घाघरा नदी कछार में बसे धरमपुर रेतिया और संपतपुरवा गांवों में एक सप्ताह से भेड़ियों का आतंक है। दो दिन पहले संपतपुरवा की एक महिला को भेड़िये ने दौड़ाया, किसी तरह जान बची। भेड़िये सुबह-शाम आबादी में घुस रहे हैं।

वन क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार ने ग्रामीणों को अकेले जंगल न जाने, समूह में चलने और महिलाओं को अकेले लकड़ी बीनने न जाने की सलाह दी। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। ग्रामीणों में भय व्याप्त है, वे प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।

LIVE TV