दिल्ली-मुरादाबाद नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, आधा दर्जन यात्री घायल
रिपोर्ट :- दर्पन शर्मा/ हापुर
हापुड़ के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-मुरादाबाद नेशनल हाइवे पर एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. जहाँ नेशनल हाइवे पर तेज रफ़्तार टूरिस्ट बस अंनियंत्रित होकर पलट गयी और बस में सवार करीब आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए.
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार टूरिस्ट बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बस पलटने का कारण बताया जा रहा है जिसकी पुलिस जाँच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार टूरिस्ट बस में सवार करीब 22 लोग उत्तराखंड के रुद्रपुर से शादी समारोह से गाजियाबाद के लिए वापस लौट रहे थे.
इस TV एक्ट्रेस को मेकर्स ने ‘दयाबेन’ के रोल के लिए किया अप्रोच
नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-मुरादाबाद नेशनल हाइवे पर किसी कारण टूरिस्ट बस अनियंत्रित हो गयी और हाइबे पर पलट गयी और बस में सवार 22 लोगो में से करीब आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया और घायलों की मदद में जुट गयी।