इस TV एक्ट्रेस को मेकर्स ने ‘दयाबेन’ के रोल के लिए किया अप्रोच

तारक मेहता का उल्टा चश्म में दिशा वकानी के ना लौटने के बाद मेकर्स नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं. दिशा वकानी सितंबर 2017 से शो में नहीं दिखी हैं. अब इस एक्ट्रेस को मेकर्स ने दयाबेन के रोल के लिए अप्रोच किया है.

इस TV एक्ट्रेस को मेकर्स ने 'दयाबेन' के रोल के लिए किया अप्रोच

पॉपुलर कॉमेडी शो ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में दिशा वकानी के ना लौटने के बाद मेकर्स नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं. पिछले दिनों मेकर्स ने कंफर्म किया था कि अब वे दिशा वकानी का और इंतजार नहीं करेंगे. मालूम हो कि दिशा वकानी सितंबर 2017 से शो में नहीं दिखी हैं. खबरों के मुताबिक, मेकर्स ने दयाबेन के रोल के लिए ”पापड़ पोल” फेम एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी को अप्रोच किया है.

यहाँ निवास है बिना सिर की माता का

हालांकि, जब इस बारे में अमी त्रिवेदी से संपर्क किया गया तो उन्होंने दयाबेन का रोल ऑफर होने की खबरों को गलत बताया. मगर टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि मेकर्स दिशा वकानी की जगह अमी त्रिवेदी को लेने की सोच रहे हैं.

अमी ने कहा- ”नहीं, मुझे इस रोल के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. लेकिन मेरे दोस्त मुझसे कह रहे हैं कि ये रोल मुझे करना चाहिए. दयाबेन का करेक्टर मुझ पर सूट करेगा. अभी मुझे रोल ऑफर नहीं हुआ है. ना ही मेकर्स ने मुझसे संपर्क करने की कोशिश की है.”

https://www.instagram.com/p/BjeF9TLg_q_/?utm_source=ig_embed

जब अमी से पूछा गया कि क्या मेकर्स द्वारा संपर्क करने पर वे दयाबेन का रोल करेंगी? जवाब में अमी ने कहा- ”ये एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. किसी भी कलाकार के लिए दिशा वकानी का रोल करना मुश्किल होगा. मुझे यकीन है कि जो भी एक्ट्रेस दिशा का रिप्लेस करेगी उसे शुरूआत में कई आलोचनाओं को झेलना पड़ेगा. क्योंकि दिशा 10 साल से तारक मेहता.. से जुड़ी हुई थीं. लोग उन्हें प्यार करते हैं. जब तक मुझे शो से के लिए अप्रोच नहीं किया जाता मैं इस बारे में नहीं बोल सकती.”

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=2273941425965916&id=275754442451301

सलमान खान की ‘भारत’ के ट्रेलर से गायब हैं तब्बू, जानें वजह

बता दें, पिछले दिनों शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कंफर्म किया था कि वे नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं. असित मोदी ने कहा था- ”मुझे नई दयाबेन की तलाश शुरू करनी पड़ेगी. कोई भी शो से बड़ा नहीं है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा नए चेहरे के साथ आगे बढ़ेगा क्योंकि दयाबेन के बिना शो की फैमिली अधूरी है. हमने दिशा को छुट्टियां दीं, लेकिन हम हमेशा के लिए इंतजार नहीं कर सकते.”

LIVE TV