वायग्रा के धुंए में मदहोश पूरा शहर, घर छोड़ यहां बसने को तैयार लोग

वायग्रा के धुंएडबलिन। आमतौर पर निजी ज़िन्दगी को अधिक खुशनुमा बनाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं। इन्ही में से एक शक्तिवर्धन दवाओं का सेवन भी है। लेकिन अगर यही शक्तिवर्धक दवा किसी शहर के लिए मुसीबत बन जाए तो क्या होगा। अब आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि किसी इंसान के लिए तो परेशानी का सबब बन सकता है लेकिन पूरे शहर को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। यह बात कुछ हजम नहीं हो रही होगी। तो चलिए आपको पूरा माजरा बताते हैं कि आखिर में ऐसा क्या हुआ कि पूरा शहर परेशान हो गया।

चुकाइए सिर्फ 499 रुपये, बिन नहाए गुजारिए पूरी सर्दियां

दरअसल, यौन शक्तिवर्धन के लिए इस्तेमाल होने वाला वायग्रा आयरलैंड के एक शहर में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी बन गया है। इस शहर में वायग्रा बनाने वाली एक अमेरिकी कंपनी Pfizer की फैक्ट्री है। स्थानीय लोगों का दावा है कि फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं की वजह से पुरुष, महिलाएं और यहां तक की कुत्ते भी उत्तेजित हो रहे हैं।

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, आयरलैंड के दक्षिण-पश्चिम तट में काउंटी कॉर्क के रिगास्किडी में रहने वाले निवासियों ने कहा कि इस दवा कंपनी से निकलने वाला धुआं लोगों के लिए भारी मुसीबत पैदा कर रहा है लेकिन इसके बावजूद लोगों को इससे शिकायत नहीं है।

स्मार्टफोन और इंटरनेट यूजर्स के रौंगटे खड़े कर देगी ये रिसर्च

अमेरिकी कंपनी Pfizer में बतौर क्लीनर काम कर चुकीं फियॉना टूमी कहती हैं, ‘यह असर सिर्फ मनुष्यों पर नहीं, बल्कि कुत्तों पर भी पड़ता है।’ उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वायग्रा यहां पानी में ही मिल गया है।’ हालांकि, कंपनी ने इन दावों को ‘दिलचस्प झूठ करार दिया है।

वहीँ पेशे से हेयरड्रेसर सैडी इस बारे में कहना है कि हम सालों से यह प्यार भरा धुआं मुफ्त में पा रहे हैं।’ उन्होंने यह भी बताया कि जिज्ञासा की वजह से अकसर बाहरी लोग यहां आते हैं और फिर कभी वापस नहीं जाते।

वैज्ञानिकों का दावा, दुनिया में सबसे परफेक्ट है इस महिला का फिगर

सैडी के मुताबिक, ‘वे लोग यहीं बस जाते हैं क्योंकि यहां की हवा में कुछ तो है। इतनी दिक्कतों के बावजूद कुछ दोस्तों के लिए यह आशीर्वाद हो सकता है।’

LIVE TV