बरेली: पॉक्सो आरोपी रेलकर्मी ने थाने में इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ी, बैज नोचा; पूर्व सैनिक पर सरकारी काम में बाधा का केस

सुभाषनगर थाने में उस वक्त हंगामा मच गया जब पॉक्सो एक्ट के आरोपी रेलकर्मी गंगापुरी गोस्वामी (58) ने पहले मुंशी को पीटा, फिर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार की शर्ट फाड़ दी और बैज नोच लिया।

आरोपी हिरासत में होने के बावजूद चोरी के कीपैड फोन से पीड़िता महिला को धमका रहा था। फोन छीनते ही वह उग्र हो गया और पूरे थाने में कोहराम मचा दिया। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा, मारपीट और धमकी का नया मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट भेजा, जहां से जेल भेज दिया गया।

मालखाना प्रभारी दीपक शर्मा की शिकायत पर दर्ज FIR के मुताबिक, गुरुवार दोपहर पुलिस टीम गंगापुरी को पॉक्सो केस में गिरफ्तार कर थाने लाई। तलाशी के दौरान वह फोन पर पीड़िता को धमका रहा था। दीपक शर्मा ने फोन जमा करने को कहा तो गंगापुरी गालियां देने लगा और गिरेबान पकड़कर पीटने लगा। शोर सुन इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार समझाने आए तो आरोपी उन पर भी टूट पड़ा – हाथापाई की, शर्ट फाड़ी और होल्डर (बैज) नोच लिया।

आरोपी पूर्व सैनिक भी है। सेना की इंजीनियरिंग कोर से JCO रह चुका गंगापुरी रेलवे में तकनीकी पद पर तैनात है और बरेली जंक्शन पर ड्यूटी करता है। पुलिस ने रेलवे अधिकारियों को पूरी रिपोर्ट भेज दी है। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी चोरी का कीपैड फोन शर्ट में छिपाकर लाया था। रात में मुंशी रूम में बैठा पीड़िता को मैसेज-कॉल कर परेशान कर रहा था। टोकते ही बवाल काट दिया।

पॉक्सो केस की जड़: कुछ महीने पहले गंगापुरी जंक्शन पर भटकती एक महिला और उसके नाबालिग बेटे को अपने घर ले आया। बाद में महिला का पति आ गया और सब एक ही घर में रहने लगे। महिला ने आरोप लगाया कि गंगापुरी ने उसके नाबालिग बेटे के साथ गलत हरकत की। इसी पर पॉक्सो में केस दर्ज हुआ था।

LIVE TV