वैज्ञानिकों का दावा, दुनिया में सबसे परफेक्ट है इस महिला का फिगर

परफेक्ट फिगरनई दिल्ली| वैसे तो महिलाओं के परफेक्ट फिगर को लेकर आज तक कोई पैमाना नहीं हैं लेकिन टेक्सास यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है. वैज्ञानिकों ने ऐसी महिला खोज निकाली है जिसका फिगर दुनिया भर की महिलाओं में सबसे बेस्ट है.

परफेक्ट फिगर वाली महिला बनीं केली

इस रिसर्च में ब्रिटिश मॉडल केली ब्रूक के फिगर को दुनिया में सबसे अच्छा बताया गया है. वैज्ञानिकों की मानें तो केली ना तो दुबली हैं और ना ही मोटी. उनकी बॉडी का हर हिस्सा एकदम सही आकार और वजन का है. ख़ास बात ये है कि केली का पूरा शरीर नेचुरल है, उन्होंने शेप पाने के लिए कोई भी सर्जरी नहीं कराई है.

मरते-मरते इस गांव वाले को करोड़पति बना गया जंगली सूअर

इस रिसर्च में परफेक्ट फिगर वाली महिला की हाइट 1.68 मीटर (5.5 फीट) बताई गई है. साथ ही बेस्ट फिगर महिला का आइडल साइज 39-25-36 इंच बताया गया है.

गज़ब ! ऐसा रेस्टोरेंट जहां बन्दर से लेकर रोबोट तक करते हैं काम

वैज्ञानिकों ने इस रिसर्च में महिला के वजन, लंबाई, बॉडी शेप, बालों की लंबाई, फेस शेप आदि को भी मानक के तौर रख कर ये निष्कर्ष निकाला है.

LIVE TV