
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी। कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने दो अज्ञात आतंकियों को मार गिराया। चिनार कॉर्प्स ने बताया कि 7 नवंबर को खुफिया इनपुट के आधार पर जॉइंट ऑपरेशन ‘पिंपल’ शुरू किया गया।
सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी, चेतावनी दी तो आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों ढेर। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए। यह एक महीने में कुपवाड़ा में दूसरी घुसपैठ नाकाम करने की घटना है।
उधर, किश्तवाड़ जिले के छात्रू इलाके में कलाबन जंगल में आतंकियों से मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी। 5 नवंबर को शुरू हुए ऑपरेशन छात्रू में पैरा कमांडो अग्निवीर कपिल कुमार गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें उधमपुर कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया।
2-3 आतंकी फंसे बताए जा रहे हैं, इलाका घेराबंदी कर ड्रोन-हेलिकॉप्टर से सर्च चल रहा है। पिछले 7 महीनों में किश्तवाड़ में यह छठी मुठभेड़ है, जहां पाकिस्तानी आतंकी छिपे हैं।
सुरक्षाबल सर्दी से पहले घुसपैठ और हाइडआउट्स को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने में जुटे हैं। दोनों इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात, किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार।





