स्मार्टफोन और इंटरनेट यूजर्स के रौंगटे खड़े कर देगी ये रिसर्च

स्मार्टफोन का इस्तेमालनई दिल्ली| मौजूदा समय में स्मार्टफोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करना हर इंसान की जरूरत बन गया है. इसकी वजह से कई मुश्किल काम बेहद आसान हो गए हैं. लेकिन, इसका इस्तेमाल एक हद तक किया जाए तभी ठीक है क्योंकि लंबे समय तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल आपको कई तरह की गंभीर बीमारियां दे सकता है.

स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल बना मुसीबत

दक्षिण कोरिया की कोरिया यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध के मुताबिक़ स्मार्टफोन और इंटरनेट के लती नौजवानों में दिमागी रसायन का असंतुलन सबसे ज्यादा पाया जाता है. यह शोध रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RSNA)के वार्षिक बैठक में प्रस्तुत किया गया.

शोधकर्ताओं ने दिमाग में स्मार्टफोन के प्रभाव को अध्ययन करने के लिए मैग्नेटिक रिसॉनेंस स्पेक्ट्रोस्कोपी (एमआरएस) का इस्तेमाल किया. ये एमआरआई की ऐसी विधि है जिसमें दिमाग के रसायनिक संतुलन को जांचा जाता है.

वैज्ञानिकों का दावा, दुनिया में सबसे परफेक्ट है इस महिला का फिगर

इस शोध में ऐसे 19 युवाओं को शामिल किया गया जिन्हें स्मार्टफोन पर इंटरनेट यूज़ करने की लत थी. अध्यन में इन प्रभावित युवकों की तुलना स्वस्थ लोगों से की गई. इसके बाद 12 युवकों को एक विशेष प्रकार की व्यवहारिक थेरेपी दी गई.

शोधकर्ताओं ने इन लोगों से स्मार्टफोन का लोगों के दैनिक जीवन, सामाजिक जीवन, नींद का समय आदि पर सवाल किए. इस टेस्ट में पाया गया कि जिस युवक का स्कोर हाई था उसमें उतना ज्यादा इंटरनेट और स्मार्टफोन का प्रभाव था.

मरते-मरते इस गांव वाले को करोड़पति बना गया जंगली सूअर

शोध के मुताबिक़, दिमाग में मौजूद रसायन गामा एम्यूनोब्यूटीरिक एसिड (GABA) जोकि दिमाग में न्यूट्रोट्रांसमीटर का काम करता है. इसके प्रभावित होने से दिमाग को मिलने वाले धीमे हो जाते है और न्यूरोट्रांसमीटर दिमाग की नसों को उत्तेजित बनाए रखता है. यही कारण है जो दिमाग को प्रभावित करने वाली समस्याएं जैसे तनाव, चिंता और अनिद्रा बढ़ जाती हैं.

LIVE TV