चुकाइए सिर्फ 499 रुपये, बिन नहाए गुजारिए पूरी सर्दियां

नहानेठंड का मौसम आ चुका है। नहाना नहीं चाहते पर रोजाना न सही अल्टरनेट डेज पर तो नहा ही लेते होंगे। फ्रेश हर हाल में दिखना चाहते हैं। कड़ाके की ठंड के चलते नहाने से दूरी बनाने वालों के लिए नायाब ‘नुस्खा’ मिला है। इसमें ताज़गी और साफ़-सफ़ाई बिल्कुल नहाने जैसी ही रहेगी।

आपके लिए आईआईटी और आईआईएम से पढ़े छात्रों ने वॉटरलेस बाथिंग यानि बगैर पानी नहाने का रास्ता खोज लिया है।

यह भी पढ़ें : सर्वे : ऑफिस में भी महिलाएं करती हैं बिन सैलरी वाला काम

ये है तरीका

ये दावा किया गया है कि, वाटरलेस शैम्पू और बॉडी बाथ के एक बॉटल से 350 लीटर पानी बचेगा। वॉटरलेस शैम्पू की कीमत 499 रुपये है जबकि 100 मिलीलीटर वाले वॉटरलेस बॉडी बाथ बॉटल आप 549 रुपये में खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि पूरी तरह से नहाने के लिए सिर्फ 25 मिली की ही जरूरत पड़ती है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। इस लोशन को बनाने वाली कंपनी क्लीनस्टा में आईआईटी रिसर्च पार्टनर और स्टेक होल्डर की भूमिका में है।

यह भी पढ़ें  : वैज्ञानिकों का दावा, दुनिया में सबसे परफेक्ट है इस महिला का फिगर

सबमरीन में 45 दिनों तक जवानों को पानी नसीब नहीं होता। इस लोशन को कंपनी ने नेवी और दूसरे डिफेंस फोर्सेज़ को सप्लाई करना शुरु कर दिया है।

दावा है कि यह उत्पाद न सिर्फ उन लोगों के लिए है जिन्हें ठंडे पानी से नहाने में डर लगता है, बल्कि डिफेंस फोर्सेज और उन मरीजों के लिए भी है जो मजबूरी के चलते नहा नहीं पाते।

LIVE TV