मुरादाबाद के उमरी सब्जीपुर में पंचायत चुनाव की रंजिश: बिरयानी विवाद से भड़की हिंसा, पथराव-फायरिंग में दर्जनभर घायल

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव में शुक्रवार को पंचायत चुनाव की पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान बिरयानी को लेकर शुरू हुआ विवाद पथराव और फायरिंग में बदल गया, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस की मौजूदगी में भी करीब डेढ़ घंटे तक बवाल जारी रहा, जिससे गांव में तनाव और दहशत का माहौल बन गया।

शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे गांव में जुलूस के दौरान आस मोहम्मद पक्ष के राशन डीलर खलील के परिवार द्वारा बनाई गई बिरयानी को लेकर पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे आरिफ के समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई। यह विवाद जल्द ही पथराव में बदल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जुलूस को आगे बढ़ने दिया, लेकिन शाम 4:30 बजे दोनों गुट फिर आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों ने छतों से पथराव और फायरिंग की, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों में दुबक गए।

हिंसक झड़प में अरवाज, भूरा, सिब्ते, संजीदा, नदीम सहित कई लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया। कुछ लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी योगेश कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर लाठियां चलाकर उपद्रवियों को खदेड़ा और स्थिति पर काबू पाया।

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने कहा कि गांव का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की पहचान कर केस दर्ज किया जा रहा है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। पुलिस ने गांव में एहतियातन भारी फोर्स तैनात कर दी है।

पिछले एक साल में उमरी सब्जीपुर में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दोनों गुटों के बीच कई बार पथराव, मारपीट और हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। आधा दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज होने के बावजूद तनाव कम नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि खलील की राशन की दुकान रद्द होने के बाद से रंजिश और बढ़ गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

LIVE TV