प्रेग्नेंसी के दौरान दिखने वाले यह संकेत,कर देंगे आपको हैरान

प्रेग्नेंसी के शुरुआती समय में गर्भधारण करने का पता चलना थोड़ा मुश्किल होता है। हर कोई इस बात का पता लगाने के लिए अलग-अलग तरह के तरीके  ढूंढ़ते हैं। महज पीरियड्स मिस हो जाने से आप  प्रेग्नेंसी साबित नहीं होती है। आइए जानते हैं उन लक्षणों के बारे जो एक गर्भवती महिला में आमतौर पर दिखाई देते हैं।

pregnancy,

थकान

प्रेग्नेंसी के लक्षणों में एक बेहद खास है जल्दी-जल्दी थक जाना। थोड़ा सा भी काम करने के बाद थकावत का अहसासा करना । ऐसा होने पर थोड़ी-थोड़ी देर बाद सोना ठीक रहता है। कुछ महिलाओं में यह जल्दी दिखने लगते हैं।

मुहांसे

चेहरे पर अचानक से काफी सारे मुहांसे होना प्रेग्नेंसी की ओर ही इशारा करते हैं। ऐसा होने पर पहले डॉक्टर से मिलें फिर ही कुछ कदम उठाएं।

यह भी पढ़ें: आयरन के ज्यादा इस्तेमाल से हो सकती हैं यह घातक बीमारियां

खाने की इच्छा होना

इस अवस्था के दौरान कई महिलाओं को खट्टा खाने की इच्छा होती है। कई बार इन महिलाओं को खट्टे के साथ-साथ कुछ मनपसंद की चीज खाने की भी इच्छा होती है। कई बार काफी सारी पसंद की चीज खाने की इच्छा कत्म बी हो जाती है।

मॉर्निंग सिकनेस

मॉर्निंग सिकनेस का होना भी प्रेग्नेंसी के खास लक्षणों में से एक है। इस दौरान आपको सुबह जल्दी उठने में बहुत आलस आता है।

यह भी पढ़ें: हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घर पर ही ट्राई करें इतने तरह के मेनीक्योर

पीरियड का मिस होना

पीरियड का मिस होना प्रेग्नेंसी का सबसे समान्य लक्षण है। लेकिन पीरियड मिस होने का मतलब यह नहीं कि आप प्रेंग्नेंट हैं। जब भी ऐसा हो पहले डॉक्टर से संपर्क करें।

सिर दर्द

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में हार्मोनल बदलाव की वजह से सिर दर्द होता है। यह प्रेग्नेंसी का एक लक्षण है पर यह प्रेग्नेंसी का संकेत नहीं है। यह तनाव या किसी और वजह से भी हो सकता है।

 

LIVE TV