हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घर पर ही ट्राई करें इतने तरह के मेनीक्योर

अपने शरीर के साथ-साथ हाथों की खूबसूरती बहुत मायने रखती है। लड़कियां अपनी हाथों की देखभाल करने के लिए न जानें क्या – क्या करवाती हैं। कभी घर पर कभी पार्लर जाकर। पार्लर जाकर तरह-तरह के मेनीक्योर करवाती है जिससे उनके हाथों की चमक अचानक से बढ़ जाती है। आज हम आपको तरह-तरह के मेनीक्योर के बारे में ही बताने जा रहे हैं।

मेनीक्योर

मेनीक्योर करवाते समय सबसे पहले हाथों और नाखूनों पर  स्क्रब  किया जाता है। बाद में फाइलर की मदद से नाखूनों को शेप दिया जाता है। मेनीक्योर करवाने से हाथों की उचित देखभाल होती है साथ ही हाथ सुंदर भी होते हैं। मेनीक्योर समय-समय पर करवाते रहना चाहिए। ताकि स्किन पर जमें तमामा तरह के धूल के कड़ हट जाए।

रेगुलर मेनीक्योर

यह मेनीक्योर आप घर पर कर सकते हैं। इस तरह के मेनीक्योर में सबसे पहले आपको अपने हाथों को गर्म पानी में अपने हाथों को डुबोना है। गर्म पानी से हाथों मौसूद क्युटिकल्स निकालते हैं। बाद में नाखूनों को ट्रिमिंग और फाइलिंग की जाती है। सबसे आखिर में नाखूनों और हाथों पर लोशन लगाएं।

यह भी पढ़ें: अदिती ने एवॉन लिपस्टिक के 3 नए शेड्स किए लॉन्च

स्पा मेनीक्योर

रेगुलर मेनीक्योर के बाद हाइड्रेटिंग मास्क या आपके हाथों पर एरोमैटिक साल्ट रब का प्रयोग किया जाता है जो हाथों के लिए बहुत आरामदायक होता है। स्पा मेनीक्योर से हाथों की नसों का रक्त प्रवाह भी ठीक होता है। और हाथ खूबसूरत बनते हैं।

मेनीक्योर

पैराफिन मेनीक्योर

जिनके हाथ कामकाज करके अधिक मैले हो जाते हैं। उनके लिए पैराफिन मेनीक्योर किया जाता है। पैराफिन मेनीक्योर गुनगुने पैराफिन मोम की मसाज आपके नाखूनों पर किया जाता है या आपके हाथों को गुनगुने मोम में डुबोया जाता है। इससे हाथ मुलायम और तरोताजा हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: फांउडेशन लगाते वक्त कभी ना करें ऐसी गलतियां, मेकअप होगा खराब

लग्जरी मेनीक्योर

लग्जरी मेनीक्योर में रेगुलर मेनीक्योर मिटेन्स (जालीदार दास्तानों) द्वारा गर्म मोम से हाथों की अतिरिक्त मसाज की जाती है,  जो हाथों को मुलायम और हाइड्रेटेड बनाता है।

मेनीक्योर

हॉट स्टोन मेनीक्योर

इस तरह के मेनीक्योर में खास तरह के स्टोन होते हैं जिनसे हीट इंसुलेट होती है। इसमें हाथों पर मसाज की जाती है। इस से हाथ की सही से सफाई हो जाती है।

 

 

LIVE TV