बिहार चुनाव 2025: सासाराम स्ट्रांग रूम पर हंगामा, ट्रक घुसने से मची अफरातफरी, आरजेडी ने लगाए ईवीएम बदलने के आरोप; डीएम-एसपी पहुंचे, जांच तेज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना से ठीक एक दिन पहले रोहतास जिले के सासाराम में स्ट्रांग रूम परिसर के अंदर एक ट्रक के अचानक घुस आने से देर रात हड़कंप मच गया। बुधवार मध्य रात्रि को हुई इस घटना ने राजनीतिक हलकों में सनसनी फैला दी, और विपक्षी दलों ने इसे ईवीएमों के साथ छेड़छाड़ का प्रयास करार दिया।

रोहतास की सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बने मतगणना केंद्र वज्र गृह (तकिया मार्केट कमेटी परिसर) के बाहर आरजेडी समर्थकों ने जोरदार हंगामा किया, जिससे कुछ देर के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही जिला मजिस्ट्रेट उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार मौके पर पहुंचे। ट्रक की तलाशी में केवल खाली बक्से मिले, लेकिन विपक्ष ने इसे संदिग्ध बताते हुए सीसीटीवी फुटेज जारी करने और पूर्ण जांच की मांग की। डीएम ने कहा कि फुटेज की जांच चल रही है और किसी भी गड़बड़ी पर सख्त विधिक कार्रवाई होगी। एसपी ने लाठीचार्ज के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए स्थिति को नियंत्रित बताते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।

आरजेडी का आरोप: ‘ट्रक में ईवीएम छिपाकर लाया गया’

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। पार्टी ने दावा किया कि ट्रक ईवीएमों से लदा हुआ था, जो बिना किसी पूर्व सूचना के स्ट्रांग रूम में घुसा। आरजेडी ने सवाल उठाया, “ट्रक ड्राइवरों को बिना सजा दिए क्यों भेज दिया गया? ट्रक में क्या था—पूर्ण फुटेज जारी करें।” इस घटना को ‘ईवीएम चोरी की साजिश’ बताते हुए महागठबंधन ने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की। आरजेडी उम्मीदवार सतेंद्र शाह ने कहा कि समर्थक शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, फिर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया। उन्होंने ट्रक के प्रवेश की पूरी जांच की मांग की।

प्रत्याशी रातभर डटे रहे, ज्ञापन सौंपा

अफवाह फैलते ही सासाराम, करगहर, चेनारी, काराकाट समेत सातों क्षेत्रों के प्रत्याशी और सैकड़ों समर्थक रातभर मतगणना केंद्र के बाहर डटे रहे। कांग्रेस के करगहर उम्मीदवार संतोष मिश्रा ने चुनाव पर्यवेक्षक को लिखित शिकायत सौंपी, जबकि निर्दलीय काराकाट उम्मीदवार ज्योति सिंह ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की। चेनारी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) सह एडीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला प्रशासन ने अफवाहों पर अंकुश लगाने की अपील की और कहा कि स्ट्रांग रूम 24×7 निगरानी में है। मतगणना 14 नवंबर को पारदर्शी तरीके से होगी।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं: विपक्ष ने घेरा, एनडीए ने खारिज किया

महागठबंधन ने इसे ‘चुनावी धांधली’ का सबूत बताया, जबकि एनडीए ने इसे विपक्ष की हार की बौखलाहट करार दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण रहे और कोई अनियमितता नहीं हुई। इस घटना ने एग्जिट पोल्स के बीच तनाव बढ़ा दिया है, जहां एनडीए को बहुमत का अनुमान है। विपक्ष ने 24×7 स्ट्रांग रूम निगरानी की मांग की है।

LIVE TV