मथुरा में फर्जी शिक्षक भर्ती का भंडाफोड़, एसटीएफ ने 16 लोगों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट-अमित भार्गव

मथुरा। प्राथमिक विद्यालयों में फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले में एसटीएफ अब अपना शिकंजा कसती जा रही है। मंगलवार को एसटीएफ ने फर्जी शिक्षक भर्ती मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें बीएसए कार्यालय के तीन लिपिक भी शामिल है। वहीं इनमें चार वरिष्ठ टीचर भी हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों से एसटीएफ ने कोतवाली में कई घण्टे तक पूछताछ की ।

गिरफ्तार

प्रदेश में 29हज़ार शिक्षकों की प्राथमिक शिक्षा में फर्जी शिक्षक भर्ती के मामले सामने आने पर एसटीएफ ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय के मास्टर माइंड बाबू सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया। शिक्षक भर्ती घोटाले में एस टी एफ की टीम मथुरा में डेरा डाले हुई थी सघन छानबीन के बाद एस टी एफ ने 16 लोगो को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े:सामाजिक कुरीतियों को दरकिनार कर महिला ने कायम की मिसाल, जानें पूरा मामला

एसटीएफ के एसपी आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से शिक्षा माफियाओं में हड़कम्प मच गया। एसटीएफ  की टीम ने बीएसए कार्यालय से कुछ दस्तावेज भी जब्त किये है। एसटीएफ ने गिरफ्तार किए गए लोगों से कई घण्टे तक शहर कोतवाली में पूछताछ की। एस एफ एफ ने पकड़े गए लोगो से नियुक्ति पत्र भी बरामद किए हैं ।

एस एफ एफ के एसपी ने कहा कि पकड़े गए लोगों मे 9 टीचर प्राथमिक विद्दालयों मे कार्यरत हैं, वहीं शिकायत कर्ता राजेश दीक्षित ने बताया कि मेरे पड़ोस में रहने वाले एक थोड़े से पढ़े लिखे आदमी को जब मैने सरकारी नौकरी पर शिक्षक के तौर पर पढ़ाते देखा तो मुझे आश्चर्य हुआ।

मैने बीएसए कार्यालय आना जाना शुरू किया और कुछ ऐसे लोगो को शिक्षक के पद पर तैनात  देखा जो एक शिक्षक होने जी योग्यता भी नहीं रखते थें जब इसे लोगो के खिलाफ पक्के सबूत हाथ लगने के बाद प्रदेश के ऊर्जावान तेजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेज कर एसटीएफ ओर अन्य बड़ी एजेंसी से जांच कराने के लिए शिकायती पत्र लिखा जिस पर कार्रवाई करते हुए फर्जी शिक्षकों में से आज 16 लोगो को गिरफ्तार किया है।

LIVE TV