खिलाड़ियों के भविष्य पर छाया अंधकार, तालाब में तब्दील हुआ स्टेडियम

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी

हरदोई। लगातार कई दिनों से हो रही तूफानी बारिश अब आफत बन चुकी है। मूसलाधार बारिश का खामियाजा हर किसी को चुकाना पड़ रहा है। हरदोई में सैकड़ों खिलाड़ियों के खेल पर भी बारिश ने असर डाला है। नतीजतन भारी बारिश के चलते स्पोर्ट्स स्टेडियम तालाब बन चुका है और खिलाड़ियों के खेल पर पूर्णतया ब्रेक लग गया है। ऐसे में खेल पर ब्रेक लगने से खिलाड़ियों में हताशा छायी है तो वही स्पोर्ट्स आफसर इसकी वजह लो लैंड होना बता रहे हैं।

तालाब बना स्टेडियम

जिधर भी नजर डालिए उधर पानी ही पानी, लबालब पानी से लबरेज़ यह तस्वीरें हैं उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम की जहां 1 सप्ताह पहले यह मैदान खिलाड़ियों के खेल से गुलजार था लेकिन बारिश ने खेल में ऐसा खलल डाला कि खिलाड़ियों के खेल पर पूरी तरह से ब्रेक ही लग गया। दरअसल 1 सप्ताह पहले शुरू हुई राहत की बारिश आफत की बारिश में तब्दील हो गई और लगातार हुई मूसलाधार बारिश से स्पोर्ट्स स्टेडियम पूरी तरह पानी से भर गया और अब हालात यह हैं कि यहां चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।

हरदोई के इस स्पोर्ट्स स्टेडियम में शहर के करीब डेढ़ सौ नियमित खिलाड़ी हैं और करीब 100 अनियमित खिलाड़ी जो रोजाना क्रिकेट,फुटबॉल, हॉकी और बॉलीबाल सहित तमाम खेलों की अपनी प्रेक्टिस के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम में आते थे लेकिन मूसलाधार बारिश के चलते मैदान में पानी भर गया है और ऐसे में खिलाड़ियों के खेल पर ब्रेक लग चुका है खेल पर ब्रेक लगने की वजह से जहां खिलाड़ियों में निराशा छाई है।

यह भी पढ़े: रेलवे के झूठे दावे की खुली पोल, खतरों से भरा है कांवड़ियों का सफर

वहीं इस मामले में स्पोर्ट्स आफिसर का कहना है क्योंकि स्टेडियम  लो लैंड पर बना हुआ है जिसके चलते चारों ओर से पानी आ कर यहीं पर इकट्ठा हो गया है ऐसे में जब तक यह बारिश नहीं रुकती तब तक पानी निकालना मुश्किल है। अभी तीन-चार दिनों से खेल पूरी तरीके से बाधित हैं लो लैंड होने की वजह से पानी निकलने के जल्द आसार नहीं लग रहे हैं।

LIVE TV