हॉस्टल से चीखते हुए बाहर भागीं 30 लड़कियां, सामने आई ‘Shock’ing वजह
जावेद चौधरी
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात रॉयल हॉस्टल में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मंगवानी पड़ी। मसूरी पुलिस और फायर ब्रिगेड के कार्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 2 छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकालकर बचाया।
हालांकि, कुछ अनियमितता इस हॉस्टल में पाई गई है। क्योंकि यहां पर जो एलपीजी सिलेंडर लगाए हुए थे वो कमर्शियल नहीं थे
इस मामले में जब एसडीएम सदर प्रभात तिवारी ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गया है। पुलिस ने इस मामले में हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लेकिन बड़ा सवाल यह उठता हैं कि आखिर इन हॉस्टलों को परमिशन कौन देता है।
यह भी पढ़ें:- सियासत चमकाने के चक्कर में योगी के मंत्री ने छीनी दलित की मुस्कान
बता दें घटना के बाद से रॉयल हॉस्टल का संचालक फरार बताया जा रहा है।
सभी बच्चों के कागज़ जलकर ख़ाक
जहां खुलेआम पुलिस के सामने नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में करीब 26 से 28 बच्चे यहां पर रह रहे थे।
यह भी पढ़ें:- UP Board Result: 12वीं और 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट
जिनके सभी कागजात जलकर ख़ाक हो चुके हैं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
देखें वीडियो:-