राहुल पर बृजभूषण का तीखा तंज: ‘कांग्रेस के प्रचारक नहीं, बीजेपी के सुपरस्टार प्रचारक हैं राहुल गांधी’

बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने राहुल को कांग्रेस का प्रचारक मानने से इनकार करते हुए कहा कि अब उन्हें बीजेपी का सुपरस्टार प्रचारक समझा जाना चाहिए। यह बयान ‘वोट चोरी’ विवाद के बीच आया है, जहां राहुल ने चुनावी प्रक्रिया में कथित हेराफेरी के आरोप लगाए थे।

गोंडा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बृजभूषण ने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी कांग्रेस के प्रचारक नहीं, बल्कि बीजेपी के सुपरस्टार प्रचारक बन चुके हैं।” उन्होंने राहुल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में एक व्यक्ति के कई जगह नाम होने की समस्या वास्तविक है, लेकिन इसमें कोई साजिश नहीं है। बृजभूषण ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता का बचाव किया और राहुल के बयानों को जमीनी हकीकत से अनभिज्ञता का परिचायक बताया।

इसके अलावा, बृजभूषण ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा, “एक इंसान अलग-अलग जगहों पर वोट क्यों डालेगा?” उनका इशारा उन मामलों की ओर था जहां वोटिंग में अनियमितताएं हो सकती हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि चुनावी सूची में अनियमित नामों को ‘SIR’ (सिस्टम फॉर इंटीग्रेटेड रजिस्ट्रेशन) के जरिए तुरंत हटाया जाना चाहिए। यह बयान उस समय आया जब चुनावी पारदर्शिता और निष्पक्षता पर बहस तेज हो रही है।

बृजभूषण का यह तंज राजनीतिक घमासान को और भड़का सकता है, क्योंकि राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर वोटर लिस्ट मैनिपुलेशन के आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी नेता ने राहुल के बयानों को वोटरों में भ्रम फैलाने वाला बताते हुए कहा कि ऐसे बयान अनजाने में ही सही, बीजेपी को फायदा पहुंचाते हैं।

LIVE TV