UP Board Result: 12वीं और 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट

उत्तर प्रदेश। यूपी बोर्ड की बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 12th का रिजल्ट 72.43 प्रतिशत रहा। रजनीश शुक्ला इंटरमीडिएट के टॉपर रहे। रजनीश 93.20 प्रतिशत अंक लाकर सूबे में सिर सबसे ऊंचा किया। वहीं दसवीं में 75.16 स्टूडेंट पास हुए। हाई स्कूल में इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने 96 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।

लगभग 55 लाख छात्रों के भविष्य का रास्ता इस परिणाम से तय होना हैं। छात्र अपनी मेहनत का फल मिलने की आशा लगाकर समय का इंतजार कर रहे थे। छात्र परीक्षा का परिणाम upresults.nic.in पर देख सकते हैं।

परिणाम देखते हुए छात्र

इस बार का परिणाम खास इसलिए हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने नकल पर कड़ा प्रतिबंध लगाया था। जिसके कारण लगभग 11 लाख छात्रों ने परीक्षा भी छोड़ दी थी। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने परिणाम में पारदर्शिता लाने के लिए टॉप-10 छात्रों की उत्तर-पुस्तिकाओं को ऑनलाइन सार्वजनिक करने का निर्णय लिया हैं।

यह भी पढ़े: वर्ल्ड डांस डे : थिरकने को तैयार लखनऊ, टॉप 12 डांसर बिखेरेंगी जलवा

वेबसाइट से ऐसे जानें रिजल्ट

  1. सबसे पहले UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट खुल जाने के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा में से जिसका परिणाम चेक करना है उसके लिंक पर क्लिक करें।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद रोल नंबर और दूसरी मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें और सब्मिट करें।
  4. इसके बाद रिजल्ट सामने होगा और इसका प्रिंट आउट भी लिया जा सकेगा।

एसएमएस के जरिए देखे रिजल्ट

एसएमएस के जरिए यूपी बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए आप अपने मैसेज बॉक्स में जाकर UP10 लिखें (UP10 <रोल नंबर>) उसके बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर दर्ज करें और फिर उसे 56263 पर भेज दें। वहीं 12वीं का परिणाम जानने के लिए UP12 (UP12 <रोल नंबर>) लिखें और स्पेस देकर अपना रोल नंबर दर्ज करें। इसके बाद आपको ये मैसेज 56263 पर भेजना होगा। बोर्ड आपका मैसेज प्राप्त होने पर परिणाम जारी होने के बाद एक एसएमएस के जरिए आपका रिजल्ट आपके मोबाइल नंबर पर भेज देगा।

LIVE TV