शादी के लिए रखी खौफनाक शर्त, 10वीं के स्टूडेंट ने झट से रोक दी पिता की सांसें
लखनऊ। लड़की के कहने पर मां का कलेजा निकालने वाली कहानी तो सबने पढ़ी ही होगी। लेकिन करीब ऐसी ही चौंकाने वाली वास्तविक घटना सामने आई है।
यह चौंकाने वाली और पैरों तले जमीं खिसका देने वाली घटना शामली में सामने आई है। मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। यहां पर एक लड़ने ने लड़की के कहने पर रोकाटोकी करने वाले पिता की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें : मासूम की रेप के बाद गला काटकर हत्या, नशे में शव के साथ था लेटा
पुलिस ने एक लड़के को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर उसके पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि छात्र 10वीं कक्षा में पढ़ता है।
छात्र की गर्लफ्रेंड ने ही पिता की हत्या करने के लिए अपनी प्रेमी से कहा था। पुलिस को इस हत्या में लड़की के शामिल होने का भी शक है।
Police arrested a student of class 10th, who was accused of killing the father of her girlfriend in Shamli. Police said, "The girl herself told his boyfriend to kill her father. The weapon was given to the accused by the daughter of the victim'. pic.twitter.com/uyaNdhViSX
— ANI UP (@ANINewsUP) April 16, 2018
मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की के पिता ने बेटी के प्रेम प्रसंगों का विरोध किया था। पिता के विरोधों से तंग आकर बेटी ने साजिश रची और अपने प्रेमी के सामने शर्त रखा कि अगर पिता की हत्या कर देगा तो वह उससे शादी करेगी। बताया जा रहा है कि लड़का और लड़की दूसरे धर्म के हैं इसी कारण लड़की के पिता इस प्रेम प्रसंग का विरोध किया करते थे।
पुलिस ने कहा कि लड़की ने ही पिता की हत्या करने के लिए हथियार भी मुहैया कराया था। पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।