मासूम की रेप के बाद गला काटकर हत्या, नशे में शव के साथ था लेटा

लखनऊ: उन्नाव और कठुआ में हुई रेप की वारदातों का खौफ अभी किसी के जेहन से उतरा भी नहीं ता कि एक बार फिर यूपी में हुई घटना ने सबको सन्न कर दिया है।

मासूम

एटा जिले में अपने माता-पिता के साथ शादी समारोह में हिस्सा लेने गई 8 साल की मासूम के साथ रेप और फिर गला काटकर हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी का नाम सोनू है और उसकी उम्र 18 साल है। उसे जब गिरफ्तार किया गया था तो वह नशे की हालत में शव के पास ही लेटा हुआ था।

यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में युवती से रेप, तेज म्यूजिक से दबाई आवाज

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बीती रात करीब 1:30 बजे की है जब हर कोई शादी समारोह में व्यस्त था और तेज म्यूजिक के चलते आसपास कोई आवाज नहीं सुनाई दे रही थी। तभी आरोपी सोनू मौका देखकर मासूम को उठा ले गया और एक अधबने घर में ले जाकर रेप कर उसका गला काट दिया।

लोगों ने बताया कि जब लड़की काफी देर तक नहीं दिखी तो उसकी तलाश शुरू की गई और फिर उसको उस घर से बरामद किया गया। आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर पॉक्सो ऐक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

LIVE TV