भारत की इस रोड पर दिखेगा ‘मौसम का जलवा’, PM मोदी ने किया उदघाटन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। ये हाईटेक एक्सप्रेस-वे 135 किलोमीटर लंबा है। एक्सप्रेस-वे पलवल, गाजियाबाद और नोएडा को सीधे तौर पर जोड़ेगा।
इसके अलावा प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के 9 किमी के पहले चरण की भी शुरुआत करेंगे। पीएम यहां खुली गाड़ी में रोड शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री निजामुद्दीन ब्रिज पर पहुंच चुके हैं।
यह भी पढ़ें : बाल गृह में बवाल, कारण पता चलने पर पुलिस रह गई Shocked
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की खासियत
ईस्टर्न पेरीफेरल देश का पहला राजमार्ग है जहां सौर बिजली से सड़क रोशन होगी। इसके अलावा प्रत्येक 500 मीटर पर दोनों तरफ वर्षा जल संचयन की व्यवस्था होगी। साथ ही इसमें 36 राष्ट्रीय स्मारकों को प्रदर्शित किया जाएगा तथा 40 झरने होंगे।
यह भी पढ़ें : अडानी के अस्पताल में 100 से ज्यादा शिशुओं की मौत, जांच के आदेश
इसे रिकॉर्ड 500 दिनों में पूरा किया गया है, इस एक्सप्रेस वे पर 8 सौर संयंत्र हैं। जिनकी क्षमता 4 मेगावाट है। प्रधानमंत्री ने इस परियोजना के लिये आधारशिला पांच नवंबर 2015 को रखी थी।