नीले ड्रम वाली मुस्कान केस पर बनी डॉक्यू-सीरीज ‘हनीमून से हत्या’ OTT पर रिलीज, विवादों के बीच दर्शकों का इंतजार

2025 की सबसे सनसनीखेज क्राइम स्टोरीज में शुमार मेरठ का ‘नीला ड्रम हत्याकांड’ अब OTT पर आ गया है। ZEE5 पर 9 जनवरी 2026 से स्ट्रीमिंग शुरू हुई डॉक्यू-सीरीज ‘हनीमून से हत्या’ (Honeymoon Se Hatya) में मुस्कान रस्तोगी-सौरभ राजपूत केस को प्रमुखता से दिखाया गया है। यह 5 एपिसोड की ट्रू क्राइम डॉक्यू-सीरीज है, जिसमें रियल फुटेज, इंटरव्यू, पुलिस जांच और विशेषज्ञों की राय शामिल की गई है।

सीरीज का फोकस उन चौंकाने वाले मामलों पर है जहां शादी की मिठास हत्या में बदल गई। मुख्य केस:

  • मेरठ नीला ड्रम केस: मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर शव के टुकड़े नीले ड्रम में सीमेंट से भर दिए थे।
  • मेघालय सोनम रघुवंशी हनीमून मर्डर केस
  • भिवानी इन्फ्लूएंसर केस।
  • मुंबई नालासोपारा टाइल केस।
  • दिल्ली इलेक्ट्रिक शॉक केस।

ये सभी 2025 के हाई-प्रोफाइल क्राइम केस हैं, जिन्होंने देश को झकझोर दिया। सीरीज में ड्रामेटाइजेशन कम और फैक्ट्स पर ज्यादा जोर है, इसलिए इसे रोचक लेकिन संवेदनशील बताया जा रहा है।

कहां और कैसे देखें?

  • प्लेटफॉर्म: ZEE5 (हिंदी में उपलब्ध)
  • एपिसोड्स: 5
  • रिलीज डेट: 9 जनवरी 2026 से स्ट्रीमिंग शुरू

हालांकि, असल केस अभी जिला अदालत में ट्रायल चल रहा है और मुस्कान-साहिल जेल में हैं। ऐसे में सीरीज पर विवाद भी हो रहा है कि क्या सब-जूडिस मामलों को इतनी जल्दी डॉक्यूमेंट्री बनाना ठीक है? पहले भी बुरारी कांड और अन्य ट्रू क्राइम सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, अब देखना यह है कि ‘हनीमून से हत्या’ कितने व्यूज बटोरती है।

LIVE TV