अडानी के अस्पताल में 100 से ज्यादा शिशुओं की मौत, जांच के आदेश

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने भुज के जी के जनरल अस्पताल में बीते 5 महीने में 111 नवजात शिशुओं की मौत की जांच के आदेश दिए हैं। यह अस्पताल अडानी एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संचालित होता है।

जी के जनरल अस्पताल

अस्पताल द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक इस साल 20 मई तक यहां 111 शिशुओं की मौत हुई है। अस्पताल प्रबंधन ने इन मौतों की वजह देरी से भर्ती कराए जाने या कुपोषण को बताया है। सरकार ने जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित कर दी है।

राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त जयंती रवि ने कहा, ‘हमने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की है। टीम के रिपोर्ट सौंपने के बाद हम उचित कदम उठाएंगे।’

अस्पताल ने जारी आंकड़ों में बताया था कि 1 जनवरी से 20 मई तक अस्पताल में पैदा हुआ या भर्ती हुए 777 शिशुओं में से 111 की मौत हो गई। वहीं वर्ष 2017 में इस अस्पताल में कुल 258 शिशुओं की मौत हुई थी।

साभार: फर्स्ट पोस्ट

LIVE TV