लिफ्ट में तेजस्वी-तेजप्रताप की ‘ठंडी’ मुलाकात: एक शब्द नहीं बोले, तिरछी नजरों से देखा, परिवार में दरार साफ

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब्स घोटाले की सुनवाई के दौरान लालू परिवार के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की इत्तेफाकन लिफ्ट में मुलाकात हुई, लेकिन दोनों भाइयों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। दोनों ने एक-दूसरे को तिरछी नजरों से देखा, लेकिन नमस्ते या कोई औपचारिकता तक नहीं हुई। यह नजारा कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों का ध्यान खींच रहा था।

शुक्रवार (9 जनवरी 2026) को कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती सहित परिवार के सदस्यों और अन्य पर भ्रष्टाचार व आपराधिक साजिश के आरोप तय कर दिए। कोर्ट ने कहा कि लालू और परिवार ने ‘आपराधिक सिंडिकेट’ की तरह काम किया। तेजस्वी, तेज प्रताप और मीसा भारती व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश हुए, जबकि लालू और राबड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।

लिफ्ट से बाहर निकलते समय पत्रकारों ने दोनों भाइयों से सवाल किए, लेकिन तेजस्वी पूरी तरह चुप रहे। तेज प्रताप ने सिर्फ इतना कहा, “जाने दीजिए, कोर्ट की कार्यवाही है।”

परिवार में जारी खटास की वजह?
तेज प्रताप यादव को पिछले साल अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ रिश्ते की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लालू प्रसाद ने RJD से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था और परिवार से भी बेदखल कर दिया। इसके बाद तेज प्रताप ने जनशक्ति जनता दल (JJD) नाम से अपनी अलग पार्टी बना ली और कहा कि वे RJD में कभी वापस नहीं जाएंगे। वे तेजस्वी पर ‘जयचंदों’ से घिरे होने का आरोप लगाते रहे हैं। बहन रोहिणी आचार्य ने भी तेजस्वी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

हाल ही में तेज प्रताप ने मकर संक्रांति के चूड़ा-दही भोज में NDA नेताओं को न्योता दिया, लेकिन तेजस्वी को आमंत्रण की कोई तस्वीर सामने नहीं आई। पहले पटना एयरपोर्ट पर भी दोनों भाइयों ने एक-दूसरे से बात नहीं की थी।

LIVE TV