
हरिद्वार में उड़ने वाला सांप देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए। सांप को पकड़ने में वन कर्मियों से पसीने छूट गए।
हरिद्वार स्थित डीएफओ कार्यालय में आज उड़ने वाला सांप निकल आया।
बताया गया कि ये सांप टिनकैट प्रजाति का है और बेहद जहरीला होता है।
एवेंजर्स: एंडगेम ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, आज भी है हाउसफुल
कड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मियों सांप पकड़ा पाए और जंगल में छोड़ दिया।
सांप को पकड़ते वनकर्मी लाखन सिंह और तालिब शामिल रहे।