एवेंजर्स: एंडगेम ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, आज भी है हाउसफुल

मार्वल स्टूडियो की एवेंजर्स का आखिरी पार्ट एवेंजर्स: एंडगेम भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई किए चली जा रही है. फिल्म को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुए 1 हफ्ते से भी ज्यादा समय हो गया है और इसके शोज अभी भी कई जगहों पर हाउसफुल चल रहे हैं.

endgame

 

फिल्म का पिछला पार्ट जहां एक्शन से लबरेज था वहीं इस पार्ट में इमोशन्स पर जोर दिया गया है. फिल्म के जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाने की उम्मीद है. जहां तक बात फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की है तो बता दें कि फिल्म 300 करोड़ की कमाई कर चुकी है और जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएंगी.

जानिए ब्रजेश ठाकुर और अन्य ने 11 लड़कियों की कथित रूप से क्यों की गई हत्या , जाने मामला…

फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद 3 ही दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी. सोमवार को फिल्म ने 31 करोड़ 5 लाख रुपये का बिजनेस किया. मंगलवार को इसने 26 करोड़ 10 लाख रुपये कमाए, बुधवार को फिल्म ने 28 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया. गुरुवार को इसका कलेक्शन 16 करोड़ 10 लाख रुपये रहा.

जहां तक फिल्म की शुक्रवार की कमाई के आंकड़ों की बात है तो फिल्म द्वारा इस दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई कर लिए जाने की खबर है. इस तरह फिल्म का अब तक का आंकड़ा 278 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें कि मार्वल एवेंजर्स सीरीज की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है.

LIVE TV