उत्तराखंड: पुलिस कस्टडी में कोर्ट पेशी के दौरान हमला, कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट पेशी के लिए ले जाए जा रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी पर 24 दिसंबर को बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। गंभीर रूप से घायल हुए विनय त्यागी को तुरंत एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज (27 दिसंबर) सुबह करीब 7 बजे उनकी मौत हो गई।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी ने विनय त्यागी की मौत की पुष्टि की है। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। घटना के बाद हरिद्वार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा प्रक्रिया शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश में ही होगा।

घटना का विवरण
24 दिसंबर को रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाई जा रही पुलिस की गाड़ी पर लक्सर फ्लाईओवर के पास नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया। विनय त्यागी को सीने, गले और हाथ में गोलियां लगीं। हमले में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें बदमाश पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग करते और फरार होते दिखे।

विनय त्यागी कौन था?
विनय त्यागी पश्चिमी यूपी का कुख्यात अपराधी था, जिस पर हत्या, लूट, डकैती, फिरौती समेत 50-60 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे। उसका अपराध नेटवर्क उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र तक फैला हुआ था। वह कई राज्यों में वांटेड था और गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल में बंद था।

हमलावर गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के एक दिन बाद ही दोनों शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी सनी यादव उर्फ शेरा और अजय कुमार काशीपुर के रहने वाले हैं और पहले विनय त्यागी के साथ काम कर चुके थे। आपसी रंजिश और गैंगवार की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षा चूक के लिए तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया था।

हरिद्वार पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

LIVE TV