
कालाढूंगी-बाजपुर हाईवे पर गड़प्पू के पास शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में गाजियाबाद के एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। कैंची धाम दर्शन के लिए जा रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में कार चालक प्रदीप यादव (28) और उनके साले राहुल (18) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल में प्रदीप की दोनों बेटियां अनन्या उर्फ परी (साढ़े तीन साल) और किट्टू (ढाई साल) ने दम तोड़ दिया। प्रदीप की पत्नी ज्योति (27), दूसरा साला विवेक (23) और राहुल का दोस्त दीपांशु (22) गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार (यूपी14जीएन4349) में सात लोग सवार थे, सभी गाजियाबाद के स्यानी थाना क्षेत्र नंदग्राम के रहने वाले थे। वे नीम करौली बाबा के दर्शन और नैनीताल घूमने निकले थे। गड़प्पू पुलिस चौकी से दो किलोमीटर पहले सुबह करीब छह बजे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सवारियां इधर-उधर बिखर गईं।
हादसे के बाद बाजपुर के तेज प्रताप सिंह, काशीपुर के अभिजीत सिंह और सिमरजीत सिंह ने मानवता की मिसाल कायम की। लौटते समय उन्होंने घायलों को बिखरा देखा और तुरंत मदद की। बच्चियों को जंगल में दस फुट दूर तलाश किया, राहुल को कार से निकाला लेकिन बाहर आते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। युवकों ने सभी घायलों को अपनी कार से काशीपुर के निजी अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।
मृतक राहुल के पिता राजेश यादव का दिल टूट गया। उन्होंने बताया कि राहुल उनका बड़ा बेटा था और पत्नी के देहांत के बाद तीन बेटों की परवरिश की। राहुल की शादी पर ठाकुर जी से दो बेटियां मांगी थीं, जो मिलीं लेकिन इतनी जल्दी छीन ली गईं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।





