उत्तराखंड में शीतलहर का अलर्ट: सीएम धामी ने सभी डीएम को दिए सख्त निर्देश, अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें

उत्तराखंड में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने कहा कि शीतलहर के प्रभाव को न्यूनतम करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम सुचारू रूप से किए जाएं, ताकि आम जनता और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

विशेष रूप से पर्वतीय जिलों में बर्फबारी और कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए सीएम ने पर्याप्त मैनपावर तैनात करने के आदेश दिए हैं। इसका उद्देश्य सड़कों का बंद न होना और आवागमन को निर्बाध बनाए रखना है।

साथ ही, सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था करने, रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं बढ़ाने और ठंड से प्रभावित जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी रखी जाए और सभी स्तरों पर समन्वय बनाए रखा जाए। इन कदमों से ठंड के मौसम में लोगों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित होगी।

LIVE TV