बंदरों और कुत्तों का आतंक बना सरकार के लिए सर दर्द, डिप्टी सीएम को लेना पड़ा बड़ा फैसला
आगरा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बंदरों और आवारा कुत्तों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कई सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। डिप्टी सीएम आज आगरा में मौजूद थे, उन्होंने आदेश दिया है कि प्रदेश में जल्द ही बंदरो पर प्रादेशिक नीति बनाई जाएगी।
साथ ही आवारा कुत्तों की नसबंदी भी कराई जाएगी। उपमुख्यमंत्री आज आगरा में थे।
पंजाब में कुछ इस तरह कैटरीना कैफ के संग घूम रहे सलमान खान ,देखे वीडियो
साथ ही डिप्टी सीएम ने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि मंदिर के मुद्दे पर सरकार और न्यायपालिका में कोई टकराव नहीं और कोर्ट के फैसला का सम्मान करते हुए सरकार आगे कदम उठाएगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सबसे न्यायपालिका का सम्मान ज्यादा करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का विरोध करना विपक्ष का काम है।
राम मंदिर के लिए शुरू हुई आर-पार की लड़ाई, इस पार्टी ने भर दी हुंकार
आगामी पांच राज्यों में हो रहे चुनाव पर दिनेश शर्मा ने कहा कि चार राज्यों में भाजपा की ही सरकार बनेगी। साथ ही पांचवे राज्य में एलायन्स के साथ सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि सब मिलकर चुनाव लड़े ताकि गठबंधन का भ्रम खत्म हो। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जमानत पर रिहा हैं फिर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगा रहे है।