राम मंदिर के लिए शुरू हुई आर-पार की लड़ाई, इस पार्टी ने भर दी हुंकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सोमवार को कहा कि पूरे देश की भावना है कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर बने। प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण और धर्मार्थ विभाग और हज मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि चाहे सरकार हो या कोई भी संस्था हो, सभी को जनभावनाओं का आदर करना चाहिये।

राम मंदिर

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की जनभावना यह है कि मंदिर का निर्माण अतिशीघ्र होना चाहिये। उन्होंने दावा किया कि पूरे विश्व की नजरें अयोध्या पर लगी हैं और निश्चित रूप से, जैसे ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा, अयोध्या का पूर्व गौरवशाली इतिहास पुन:स्थापित होगा।

बंदरों और कुत्तों का आतंक बना सरकार के लिए सर दर्द, डिप्टी सीएम को लेना पड़ा बड़ा फैसला

चौधरी ने कहा ‘मुझे लगता है कि मंदिर निर्माण होने के बाद लाखों की तादाद में पर्यटक यहां आयेंगे और पर्यटन को जबर्दस्त बढ़ावा मिलेगा।’

वहीँ राम मंदिर निर्माण की तेज होती मांग के बीच संघ परिवार और शिवसेना ने कमर कस लिया है। संघ परिवार 25 नवंबर को अयोध्या में धर्मसभा करने जा रहा है, वहीं शिवसेना के 50 हजार कार्यकर्ता अयोध्या कूच करने के लिए तैयार हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लालू की पेशी चाहती है अदालत, तो कहां फंस रहा पेंच!

शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने नया नारा ‘हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार’ भी दिया है।

इस बीच, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि 25 नवंबर को विवादित स्थल पर किसी को भी जाने न दिया जाए।

LIVE TV