हिंदू-मुस्लिम में फिर दिखा भाई-चारा! मुस्लिम परिवार ने किया कुछ ऐसा, देखें ख़बर…

हिंदू-मुस्लिम की लड़ाईयों के किस्से तो आप हमेशा से सुनते चले आ रहे हैं. कभी जम्मू-कश्मीर को लेकर तो कभी आतंकवाद को लेकर. हिंदू-मुस्लिम के बीच रिश्ता संवारने की पहल तो चलती ही रहती है. यह सपना जानें कब पूरा होगा. तो चलिए आज आपको एक खूशी की बात बताते हैं, जिसको सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. बात हिंदू-मुस्लिम के बीच संवारते रिश्ते की है. जहां एक मुस्लिम परिवार ने अपने हिंदू कर्मचारी की आत्मा को शान्ति दिलाई.

भाईचारा

घटना उत्तर प्रदेश के भदोही की है. मुरारी लाल श्रीवस्तव की उम्र 65 साल थी. 13 जून को उनकी मौत हो गई थी. तेरहवीं के लिए इस ब्राह्मण भोज में इरफान और फरीद ने मुरारी लाल श्रीवास्तव की आत्मा की शांति की प्रार्थना की. उन्होंने तेरहवीं के लिए हरिरामपुर में बड़ा भोज रखा. इस भोज में  हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के हजारों लोग पहुंचे थे.

मुरारी लाल श्रीवास्ताव को खेत में किसी जहरीले जानवर ने काट लिया था. जिसके बाद 13 जून को अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद मुरारी के परिवार में किसी के भी न होने के चलते ही उनका शव इरफान के परिवार को सौंप दिया गया. ऐसे में कुछ सहयोगियों की मदद से मुरारी की पूरा क्रियाक्रम किया गया.

एवेंजर्स एंडगेम  में ‘आई लव यू 3000’ कहने के पीछे के राज़ का हुआ खुलासा!

इरफान और फरीद ने बताया कि मुरारी हमारे साथ पिछले 15 साल से जुड़े हुए हैं. वह हमारे घर के सदस्य की तरह हो गए थे. वह घर पर सबसे बुजुर्ग सदस्य थे. इरफान ने बताया कि जब हम तेरहवीं का कार्ड बांटने गए तो लोगों ने आश्चर्य जाहिर किया. मुस्लिम परिवार ने ब्राह्मण भोज से पहले सिर मुंडवाने की रस्म को भी अदा किया. ये पूरा घटनाक्रम इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. इस ब्राह्मण भोज में हिंदू और मुस्लिम सभी ने बड़ी संख्या में शिरकत किया.

LIVE TV